एनसीआर खबर डेस्क I नोएडा अथॉरिटी के नोएडा शहर में 90 से ज्यादा अवैध कॉलोनियां हैं और अब इनका कूड़ा अथॉरिटी ने उठाने से इनकार कर दिया है। ऐसे में इन अवैध कालोनियों में हडकंप मच गया है I बताया जा रहा है की इन अवैध कालोनियों से लगभग ३०० तन कूड़ा निकलता है नोएडा के यमुना विहार, शताब्दी विहार, हिंडन विहार, डूब क्षेत्र, सर्फाबाद, छिजारसी, याकूबपुर, भंगेल, सलारपुर, बहलोलपुर व अन्य कई इलाकों में तमाम बड़ी अवैध कॉलोनियां हैं
ऐसे में अब इनका कूड़ा कैसे उठेगा और कहां जाएगा इसके लिए फिलहाल कोई प्लान नहीं है। इन कालोनियों के लोगो की सम्ससाए तो जो हिं वो हैं लेकिन अब सवाल ये भी है कि जब इन 90 से भी ज्यादा अवैध कॉलोनियों का कूड़ा उठने की कोई व्यवस्था नहीं होगी, तो नोएडा अथॉरिटी शहर में 100 प्रतिशत डोर टु डोर कूड़ा कलेक्शन का दावा कैसे कर रही है