कानपुर हिंसा का असर : बरेली में कर्फ्यू, नोएडा मे 144 लागू, पुलिस कमिश्नर ने किया पैदल गश्त

कानपुर में हुई हिंसा के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में इस समय हाई अलर्ट है। हिंसा का असर यह हुआ है कि बरेली में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। गौतमबुद्ध नगर में भी पुलिस इस समय अलर्ट मोड पर हैं, 30 तक धारा 144 लगा दी गयी है उसी के चलते आज पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह सड़कों पर उतरे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बिसरख थाना क्षेत्र में पैदल मार्च किया । आलोक सिंह ने इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया ।
Are You Looking for Cosmetic Products
— Business with NCRKhabar (@bizNCRKhabar) June 5, 2022
Find Divine Cosmetic Corner @ Greater Noida West on #BusinessWithNCRKhabar https://t.co/YKJR9Ta1do #NCRKhabar #unicornsNCR
हमारे बरेली संवाददाता के अनुसार मुस्लिम धर्मगुरु तौकीर रजा द्वारा घोषित 10 जून को होने वाले विशाल विरोध प्रदर्शन से पहले बरेली प्रशासन ने कानपुर हिंसा के बाद और एहतियात के तौर पर धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगा दिया है। प्रशासन के ओर से जारी आदेश के मुताबिक किसी भी जगह पर पांच से अधिक लोग जमा नहीं हो पाएंगे। इस दौरान किसी भी तरह के प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जाएगी।
Are You Looking for Photo Studio Services
— Business with NCRKhabar (@bizNCRKhabar) June 5, 2022
Find Studio Rashi @ Greater Noida West on #BusinessWithNCRKhabarhttps://t.co/ChfjMegYur #NCRKhabar #unicornsNCR
तो उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में धारा 144 लगा दी गयी है जिसके कारण जिले मे किसी भी प्रकार के धरना, प्रदर्शन, सड़कों पर मजहबी गतिविधियों की मनाही रहेगी, लोगो को कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी करना होगा कानून वयवस्था को नियंत्रण मे रखने के लिए गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने अपने आला अधिकारियों के साथ पैदल मार्च किया।इस दौरान उनके साथ ज्वांइट पुलिस कमिश्नर,डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा,एडिशनल डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा, एसीपी द्वितीय सेन्ट्रल नोएडा व थाना बिसरख प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी मॉल, गौर सिटी 1, गौर सिटी 2 चौकी क्षेत्र में शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पैदल मार्च किया गया। पैदल मार्च के दौरान संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग की गई ।पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने नागरिकों से भी आवाहन करते हुए कहा कि आप किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे । किसी भी तरह की अफवाह का बिल्कुल भी प्रचार न करें। हवाओं ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
कानपुर में बवाल के बाद बेकनगंज क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस, पीएसी के साथ आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है। लगातार इलाके में गश्त जारी है। पुलिस कमिश्नर, डीएम, डीसीपी समेत अन्य पुलिस के अधिकारी रूट मार्च कर तनाव को कम करने के प्रयास में जुटे हैं।