main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्ट

कानपुर हिंसा का असर : बरेली में कर्फ्यू, नोएडा मे 144 लागू, पुलिस कमिश्नर ने किया पैदल गश्त

कानपुर में हुई हिंसा के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में इस समय हाई अलर्ट है। हिंसा का असर यह हुआ है कि बरेली में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। गौतमबुद्ध नगर में भी पुलिस इस समय अलर्ट मोड पर हैं, 30 तक धारा 144 लगा दी गयी है उसी के चलते आज पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह सड़कों पर उतरे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बिसरख थाना क्षेत्र में पैदल मार्च किया । आलोक सिंह ने इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया ।

हमारे बरेली संवाददाता के अनुसार मुस्लिम धर्मगुरु तौकीर रजा द्वारा घोषित 10 जून को होने वाले विशाल विरोध प्रदर्शन से पहले बरेली प्रशासन ने कानपुर हिंसा के बाद और एहतियात के तौर पर धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगा दिया है। प्रशासन के ओर से जारी आदेश के मुताबिक किसी भी जगह पर पांच से अधिक लोग जमा नहीं हो पाएंगे। इस दौरान किसी भी तरह के प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जाएगी। 

तो उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में धारा 144 लगा दी गयी है जिसके कारण जिले मे किसी भी प्रकार के धरना, प्रदर्शन, सड़कों पर मजहबी गतिविधियों की मनाही रहेगी, लोगो को कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी करना होगा कानून वयवस्था को नियंत्रण मे रखने के लिए गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने अपने आला अधिकारियों के साथ पैदल मार्च किया।इस दौरान उनके साथ ज्वांइट पुलिस कमिश्नर,डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा,एडिशनल डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा, एसीपी द्वितीय सेन्ट्रल नोएडा व थाना बिसरख प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी मॉल, गौर सिटी 1, गौर सिटी 2 चौकी क्षेत्र में शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पैदल मार्च किया गया। पैदल मार्च के दौरान संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग की गई ।पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने नागरिकों से भी आवाहन करते हुए कहा कि आप किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे । किसी भी तरह की अफवाह का बिल्कुल भी प्रचार न करें। हवाओं ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

कानपुर में बवाल के बाद बेकनगंज क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस, पीएसी के साथ आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है। लगातार इलाके में गश्त जारी है। पुलिस कमिश्नर, डीएम, डीसीपी समेत अन्य पुलिस के अधिकारी रूट मार्च कर तनाव को कम करने के प्रयास में जुटे हैं।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button