एनसीआरदिल्ली

आप ने भाजपा पर साधा निशाना

बाहरी दिल्ली :मुंडका इलाके में आयोजित महापंचायत में आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और मौजूदा भूमि अधिग्रहण विधेयक को किसान विरोधी करार दिया। महापंचायत में रसूलपुर, रानी खेड़ा, मदनपुर, कंझावला, लाडपुर, जौंती, टटेसर, निजामपुर साबदा आदि गांवों के लोगों ने भाग लिया। इसमें 360 बिरादरी के भी प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। महापंचायत में मुंडका से आप के प्रत्याशी राजेंद्र डबास ने कहा कि पूर्ववर्ती भूमि अधिग्रहण विधेयक में यह प्रावधान था कि किसानों की जमीन को बिना उनकी मर्जी के अधिग्रहीत नहीं किया जा सकता है, लेकिन वर्तमान में केंद्र सरकार के विधेयक में इस प्रावधान को हटा दिया गया है, जिससे पता चलता है कि भाजपा को किसानों के हितों की ¨चता नहीं है। मौजूदा विधेयक में ढांचागत विकास के लिए प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए किसानों की जमीन अधग्रहीत की जा सकती है, जिससे किसानों को कम पूंजीपतियों व निजी कंपनियों को फायदा होगा। किसानों के हितों को देखते हुए आप इस विधेयक का जोरदार तरीके से विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि 49 दिनों की केजरीवाल की सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए कई योजनाएं तैयार की थीं। ऐसे में आप की सरकार बनने पर इलाके में 5 सौ बिस्तर वाले अस्पताल, महिलाओं के लिए कॉलेज, ग्रामीण क्षेत्रों के डिपो में नई बसों की व्यवस्था के साथ बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की जाएगी।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button