भाजपा बिसरख मंडल के कार्यकर्ताओं ने आज चेरी काउंटी स्थित मंदिर में स्थानीय पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया । कार्यक्रम में चेरी काउंटी चौकी प्रभारी अवधेश भाटी को मुख्य अतिथि विधायक तेजपाल नागर के पुत्र दीपक नागर और प्रशांत नागर ने फूल देकर सम्मानित किया।
चौकी प्रभारी अवधेश भाटी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा पुलिस हमेशा ही समाज की सेवा के लिए तत्पर है और इस कोरोना काल में हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया ने बताया की पुलिसकर्मी ही कोरोना काल में असली कोरोना योद्धा का दायित्व निभा रहे हैं I भाजपा की माँ सीता रसोई में प्रतिदिन की भांति आज लगातार 66वें दिन 550 पैकेट भोजन का वितरण हुआ जिसमें अभी तक कुल 1,13,686 पैकेटों का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने इसको आगे जारी रखने पर कहा
जिलाध्यक्ष विजय भाटी के आदेशानुसार एवं भाजपाकार्यकर्ता बंधुओं के सहयोग से रसोई आगे भी लॉक डाउन 4.0 के बाद अनलॉक 1.0 में भी ऐसे ही गरीब असायह जन की सेवा करती रहे इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर प्रधान जी, सांसद प्रतिनिधि संदीप शर्मा , क्षेत्रीय संयोजक ऋषि पांडेय, जिला महामंत्री मनीज गर्ग, जिला उपाध्यक्ष अरुण यादव उपस्थित रहे।
मंडल के सभी पदाधिकारी राहुल चौधरी, दिनेश बेनीवाल, देवराज नागर, मुकेश चौहान एवं अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।