इलाहाबाद हाई कोर्ट ने नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी को 13 मई को पुलिस कस्टडी में कोर्ट के सामने पेश करने का निर्देश दिया है। नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी के आचरण से नाराज होकर कोर्ट ने यह आदेश पारित किया। हाई कोर्ट ने नोएडा कि सीईओ को 28 अप्रैल 2022 के आदेश से 5 मई को कोर्ट में उपस्थित रहने का निर्देश दिया था।
कि जब सुनवाई का समय सुबह 10 बजे का है और आप साढ़े दस बजे की फ्लाईट पकड़ रही है। ये कोर्ट आपकी सहुलियत के हिसाब से नहीं चलता। हाईकोर्ट ने कहा कि नोएडा की सीईओ रितु महेश्वरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का यह पर्याप्त आधार है। नोएडा प्राधिकरण के वकील रविंद्र श्रीवास्तव ने न्यायालय को बताया कि रितु महेश्वरी हवाई जहाज से आ रही हैं। उनकी फ्लाइट 10:30 बजे दिल्ली से उड़ान भरेगी। अदालत ने कहा कि उन्हें 10:00 बजे न्यायालय में हाजिर हो जाना चाहिए था।