
नोएडा की महागुन मॉडल सोसाइटी में बिल्डर और एओए के बीच अधिकारों को लेकर चल रहा झगड़ा रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है जानकारी के मुताबिक महागुन मॉडर्न सोसायटी मे बिल्डर द्वारा संचालित एक स्कूल के कॉमन चार्जेस का भुगतान कई नोटिस के बाद भी नहीं किया जिसके बाद उसकी बिजली को काट दिया गया जिसके के बाद बिल्डर ने स्कूल की छत पर डीजी को इंस्टॉल करा दिया है जिसके बाद कई तरीके के सवाल महागुन मॉडर्न सोसाइटी के निवासियों ने सुरक्षा की दृष्टि से उठाए हैं

महागुन मॉडर्न एओए के अधिकारियों ने सवाल उठाया कि क्या स्कूल की छत पर जनरेटर लगाना सही है उन्होंने अंसल बिल्डर उपहार कांड की याद दिलाते हुए कहा कि बिल्डर अपने लालच में नियमों को तोड़ रहा है ए ओ ए डीजी ऑन रूफटॉप को स्वीकृत नहीं करेगी ऐसे में लोगों ने इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से भी उनकी सुरक्षा के सवाल उठाने को कहा है
इस पूरे मामले पर बिल्डर की ओर से कोई जानकारी नहीं मिल सकी है एनसीआर खबर महाबल बिल्डर से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है अगर इस मामले पर बिल्डर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया प्राप्त होगी तो उसको भी प्रकाशित किया जाएगा