उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा आगमन पर नोएडा के फ्लैट बायर्स की सबसे बड़ी संस्था कही जाने वाली संस्था नेफ़ोवा के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे परिचर्चा की । संस्था के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री आगमन पर इस मुलाकात के लिए उन्हें लखनऊ से संपर्क किया गया, जिसके बाद उनके साथ गए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष फ्लैट बायर्स की समस्याओं को एक-एक करके रखा । बीते चार माह में ये दूसरी बार है जब संस्था ने बायर्स की समस्यायों को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की है
नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने मुख्यमंत्री से कहा कि घर ख़रीदार सालों से रजिस्ट्री का इंतज़ार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ़ मुख्यमंत्री जी के प्रयास से ही रजिस्ट्री संभव है। उन्होंने कहा कि जो प्रोजेक्ट आज तक रुके हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द शुरु किया जाए जिससे लोगों को घर मिल सके।
नेफ़ोवा सदस्य शुभ्रा सिंह ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए कहा कि एनसीएलटी में जाकर बिल्डर बचने की कोशिश करते हैं और परेशान घर ख़रीदार पीसते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि क़ानून में संशोधन हो जिससे बिल्डर को बचने का मौका ना मिले और घर जल्दी बन सके।
मिहिर गौतम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रजिस्ट्री नहीं होने से बिल्डरों को फायदे की बात बताते हुए कहा कि वो इसके जरिए ट्रांसफ़र चार्ज के नाम पर वसूली कर रहे हैं जिससे सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है।
नेफ़ोवा सदस्य दीपांकर कुमार नेबिल्डर के खिलाफ आवाज उठाई जाने पर पुलिस द्वारा निवासियों पर ही कार्यवाही का मुद्दा उठाया उन्होंने कहा कि निवासियों को जब समस्या होती है और वो इसके लिए शांतिपूर्ण आवाज़ उठाते हैं तो उन्हें पुलिस नोटिस भेजने लगी है। ऐसा पहले कभी नहीं होता था, इससे आम नौकरी पेशा लोगों को परेशानी होती है। साथ ही दीपांकर कुमार ने मुख्यमंत्री से अपील की कि जल्द से जल्द मेट्रो ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आए जिससे लोगों को सहूलियत हो सके।
नेफ़ोवा सदस्य दिनकर कुमार ने कहा कि लिफ्ट ऐक्ट नहीं होने से बहुमंज़िला इमारत में कई सारी घटनाएं हो रही है़ । ये घटनाएं रुके इसके लिए लिफ़्ट ऐक्ट की ज़रूरत है। वहीं उन्होंने कहा कि प्राधिकरण सिर्फ़ नोटिस भेजती है लेकिन अधिकार नहीं होने से आगे की कार्रवाई नहीं करती है।
नेफोवा की मांग पर मुख्यमंत्री ने दिया जल्द समाधान का भरोसा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरोसा दिया कि घर ख़रीदारों की समस्याओं को सुलझाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जैसे 2017 में घर दिलवाने में तेज़ी लाई गई थी वैसे ही अब रजिस्ट्री का मुद्दा सुलझाने पर सरकार का ज़ोर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र सहित तमाम संस्थाओं के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं जिससे जल्द जल्द से हल निकल सके। लिफ़्ट ऐक्ट सहित बाक़ी समस्याओं के समाधान पर सकारात्मक हल की मुख्यमंत्री ने बात कही
नेफोवा में जल्द होगा सभी पदों पर चुनाव और मनोननयन
मुख्यमंत्री से परिचर्चा के बाद एनसीआर खबर से विशेष बातचीत के दौरान नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि बीते माह नेफोवा की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था । यह एक नियमित प्रक्रिया है एवं प्रत्येक 3 वर्ष पर संगठन का चुनाव किया जाता है। कार्यकारिणी के तीन साल का कार्यकाल पूरा हो गया, इसलिए नेफोवा के सभी सदस्यों ने आपसी सहमति से फैसला किया कि अध्यक्ष को छोड़ सभी पदों को 1-2 महीने के लिए निरस्त किया जाता हैl नई टीम का गठन जल्द किया जाएगाl
अभिषेक कुमार ने एनसीआर खबर को बताया कि टीम में ऐसे सदस्यों की आवश्यकता है जो घर खरीददारो के मुद्दों, सामाजिक एवं सिविक इस्यू को लगातार उठाकर उसको दूर करने का प्रयास करेंगे तथा संस्था को आगे लेकर जाने वाले एक्टिव सदस्यों को पदाधिकारी के लिए वरीयता दी जाएगी।