गाजियाबाद के दो स्कूलों के 5 बच्चों के कोरोना संक्रमित होने के समाचार का डर अभी लोगों को सता ही रहा था कि नोएडा के खेतान स्कूल से कोरोना संक्रमण के समाचार ने अभिभावकों के माथे पर चिंता की रेखाएं बना दी है

नोएडा के खेतान पब्लिक स्कूल में कक्षा नवीं (सेक्शन ई), 12 वीं (सेक्शन बी) और कक्षा 12वीं (सेक्शन डी) में कुछ छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके चलते तीनों कक्षाओं में चल रही ऑफलाइन पढ़ाई को 13 अप्रैल के लिए स्थगित कर दिया गया है। स्कूल में कोरोना मामलों (Corona cases) का पता चलते ही स्कूल प्रबंधन ने अन्य छात्रों के परिजनों को भी इस संबंध में जानकारी देने के साथ ही सावधानी बरतने की अपील की है। स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा है कि घबराने कोई जरूरत नहीं है लेकिन RTPCR टेस्ट करवाना जरूरी भी है

इतना ही नहीं स्कूल की ओर से सभी अभिभावकों से अपील की गई है कि अगर किसी भी छात्र में कोरोना के कुछ लक्षण नजर आते हैं तो वे छात्र को 18 अप्रैल 2022 को आरटीपीसीआर (RTPCR) की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही स्कूल भेजें।