दादरी में बीच रोडरेज़ का वीडियो वायरल, पहले मारी टक्कर, फिर लाठीयों से पीटा

गौतम बुध नगर के दादरी में जीटी रोड स्थित नगर पालिका परिषद कार्यालय के पास मंगलवार को कार सवार आरोपियों ने लाठी-डंडे से थार सवाल पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पीड़ितों की कार में भी तोड़फोड़ की। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक मोहल्ला मेवातियान निवासी फैजान खान ओर उसका दोस्त साजिद डेंटल अपने एक मित्र अदनान की थार जीप को लेकर रिश्तेदारी में जा रहे थे। मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे नगर पालिका परिषद कार्यालय के पास थार जीप में पीछे से किसी दूसरी कार ने टक्कर मार दी। इसी बात को लेकर कार से उतरे दो युवकों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थार जीप में सवार के साथ लाठी-डंडे से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ितों की गाड़ी में तोड़फोड़ की और भाग गए। इस दौरान सड़क पर जाम भी लग गया। कुछ लोगो ने घटना का विडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया

वही कुछ लोगो ने इस घटना में स्क्रैप के ठेके को लेकर विवाद बताया है लोगो का कहना है कि थार जीप का मालिक अदनान स्क्रैप का कारोबार करता है जिसको लेकर एक नेता के पुत्र से कुछ विवाद चल रहा है। माना जा रहा है कि आरोपियों ने अदनान की गाड़ी समझ कर हमला किया था लेकिन गाड़ी को उसके दोस्त मांग कर ले गए थे।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने कहा कि रोडरेज के चलते आरोपियों ने थार जीप में सवार दो युवकों के साथ मारपीट की है। पुलिस ने फिलहाल मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है