नोएडा का वी आई पी कहा जाने वाले सेक्टर-15A को जिला प्रशासन ने 3 मई तक सील किया गया है। सेक्टर १५A कोरोना के नए मामले सामने आने पर हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। यहां एक 70 वर्ष की बुजुर्ग महिला कोरोना से पीड़ित पाई गई हैं।
जानकारी के मुताबिक़ 70 वर्षीय महिला महिला दिल्ली से १२ अप्रैल को अपने बेटे के पास इलाज के लिए आयी थी , प्राइवेट लैब से सैंपल टेस्टिंग कराई गई है जहाँ ये कोरोना पॉजिटिव पाई गयी I पुलिस ने इनके बेटे और साथ ही इनके घर कार्य करने वाले सेवक, मदर डेरी के संचालक और बाहर एक चाय बेचने वाले को भी को भी टेस्ट के लिए भेजा है
सेक्टर 15 a के सील होते ही लोगो में चर्चा का दौर शुरू हो गया है I आपको बता दें गौतम बुध नगर के सांसद डा महेश शर्मा भी इसी सेक्टर में रहते है I ऐसे में इस सेक्टर के सील होने के बाद कोरोना को लेकर सतर्कता बढ़ गयी है I खुद डा शर्मा यहाँ से जाकर अपने अस्पताल में तमाम नेताओं से मिलते रहे है I अब आगे वो खुद को कवारिनटाइन करेंगे या नहीं ये जानकारी वो ही बताएँगे
सेक्टर की RWA ने अपने निवासियों को पैनिक ना होने की अपील करते हुए घरो में रहने को कहा है हालाँकि लॉकडाउन की स्थिति में १२ अप्रैल को कैसे एक मरीज पाश सेक्टर में आ जाती है और RWA को पता भी नहीं चलता है इसको लेकर भी सवाल उठ रहे है
Dear Residents,
Mother of Mr. XXXX r/o ### has been confirmed as positive for COVID-19 and has been hospitalized. Mr. XXX, his servant, Mother Diary person and XXX (Chai Wala) have been taken for testing. Our sector would soon be sealed today. We will keep you informed of further developments. All residents are requested to remain indoors.
Regards,
Hony. Secretary – RWA