main news
दिल्ली मे ई-ऑटो के बाद अब ई-बसें, इस माह सड़कों पर दौड़ेंगी 60 से अधिक बसें
दिल्ली मे ई-ऑटो के बाद अब ई-बसें धमाल मचाने जा रही है I ई-बसों की संख्या में बढ़ोतरी से दिल्ली ईवी राजधानी बनने की तरफ ओर तेजी से बढ़ेगी। प्रदूषण कम होने के साथ ही यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बसों में सफर का भी मौका मिल सकेगा। इसी महीने दिल्ली की सड़कों पर 60 से अधिक ई-बसें दूसरे मार्गों पर भी चलाई जाएंगी

दिल्ली में पहली इलेक्ट्रिक बस ई-44 का आईपी डिपो से संचालन शुरू किया जा रहा है। दिल्ली सरकार ने पहले चरण में 300 ई-बसें सड़कों पर उतारने का दावा किया है। इसके बाद अगले वर्ष तक परिवहन बेड़े में करीब 2000 ई-बसें शामिल करने का लक्ष्य है। 300 ई-बसें मुंडेला कलां, रोहिणी सेक्टर-37 और राजघाट डिपो से चलाई जाएंगी। इसके लिए सभी डिपो में भी चार्जिंग सुविधा तैयार की जा रही है।
