ग्रेटर नोएडा वेस्ट के हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अगर आपको कोई सस्ते प्लॉट देने की स्कीम दे रहा है तो सावधान हो जाइए क्योंकि अथॉरिटी के अनुसार यह सभी प्रमोटर अवैध है जानकारी के अनुसार आरोपी पोपट प्रॉपर्टी डीलर अली बर्दी पुर, हैबतपुर, जलपुरा ऑर बिसरख क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं
सिंचाई विभाग के सींचपल ने 11 नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ 5 केस दर्ज कराएं हैं पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दीजिए
पुलिस के अनुसार बिसरख निवासी रिजवान लक्ष्मण करण सिंह जयराम इंदर और अन्य अज्ञात प्रॉपर्टी डीलरों पर केस दर्ज कराया गया है शिकायतकर्ता सुभाष और शीशपाल का आरोप है आरोपी प्लॉटिंग कर पक्के निर्माण कर रहे हैं और इनकी बिक्री करने का प्रयास में है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट तमाम समाजसेवियों ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से इन मामलों में हस्तक्षेप करने की मांग की है उन्होंने आशंका जताते हुए कहा है कि अथॉरिटी इस कोष दूसरा शाहबेरी ना बनने दें अधिकारीगण जब प्लॉट या फ्लैट बिक जाते हैं तब आकर उसको अवैध बताने शुरू कर देते हैं जिससे गरीब आदमी का पैसा फस जाता है