देश के अग्रणी बैंकों में से एक येस बैंक की नई शाखा का उद्घाटन कासना क्षेत्र के साइट 4 में सम्पन्न हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम में महर्षि ग्रुप के कुलपति अजय प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में येस बैंक के जोनल हेड (अंचल प्रमुख) राहुल कृष्णा अत्रे ने उपस्थित गणमान्य ग्राहकों को बताया की सभी ग्राहकों को इस शाखा से सभी प्रकार की सुविधाएं उत्तम रूप से मुहैया कराई जाएंगी।
शाखा प्रबंधक राही शर्मा ने बताया कि शाखा के औद्योगिक क्षेत्र में होने के कारण सभी ग्राहकों को सुगमता से ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। बैंक के अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवम माननीय ग्राहक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
चैनल हेड विशाल सिंह, क्लस्टर लीडर तनुज राव,राहुल राणा, रिलेशनशिप लीडर मनीष त्रिपाठी, दीपक जिंदल, गगन वाधवा, पुनीत कुमार, विक्रम, सुयश एवम अन्य पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।