पाकिस्तान के उत्तरी शहर सियालकोट में रविवार को एक बड़ा धमाका हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी जानकारी दी गई है। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इसे पंजाब प्रांत में छावनी क्षेत्र के पास तक सुना गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना में अभी तक किसी की जान नहीं गई है. वहीं पाकिस्तानी सेना ने अभी तक इस घटना के विवरण की पुष्टि नहीं की है I सियालकोट की इस घटना पर पाक आईएसपीआर ने कहा कि शॉर्ट सर्किटिंग के कारण यहां एक गोला बारूद शेड में आकस्मिक आग लग गई. तुरंत प्रतिक्रिया के कारण, नुकसान और आग पर काबू पा लिया गया. यहां जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है
पाकिस्तान में पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हालांकि, पहले हुए घटनाओं में बलूच विद्रोहियों ने सैन्य अड्डों को निशाना बनाया है। यहां गौर करने वाली बात ये है कि जिस सियालकोट मिलिट्री बेस पर धमाके हुए हैं, वो सियालकोट कैंट एरिया में आता है, जो मुख्य शहर से सटा हुआ है।