गरीब की प्रार्थना : खाना चाहे मत दो पर फोटो लेकर बदनाम ना करो, रोजाना खाना बाटने वाले वाले समाजसेवियों पर बिफरा मजदूर
खाना चाहे मत दो पर फोटो मत खीचो, एक मजदूर के मुह से ये सुन कर रोजाना खाना बाटने के फोटो खीच कर वायरल करने वाले समाज सेवियों को झटका लगा I गाजियाबाद के संजय नगर के गुल्घर में शनिवार को कुछ समाजसेवी खाना बांटने आये थे जहाँ रोज की तरह कई बेबस मजदूर खाने की लाइन में लगे थे I
रोजाना की तरह लोगो को खाना बाटना शुरू हुआ तो समाज सेवियों के साथ आये लोगो ने इसके फोटो लेना शुरू किया जिस पर मजदूर ने अपनी पीड़ा वयकत करते हुए उनसे खाना तभी देने की अपील की जब वो फोटो ना खीचे और अपना खाना वापस कर दिया उसका कहना था की रोजाना लोग एक टाइम का खाना देकर उनका फोटो खीच ले जाते हैं और उसके पुरे परिवार को एक ही समय खाना खा कर गुजारा करना पड़ता है
अचानक हुए इस घटना से समाजसेवियों को सोचने पर मजबूर कर दिया और उन्होएँ जब उसे खान देते हुए फोटो ना खीचने का वादा किया तभी उसने खाना लिया और अपने घर गया
गरीबो की इसी मज़बूरी को समझते हुए TRP की रेस को छोड़ एनसीआर खबर पिछले कई दिनों से लगातार समाजसेवियों की खाना बाटने की खबरों को दरकिनार कर रहा था क्योंकि लगातार समाजसेवियों में ये होड़ मच गयी थी जिसमे एक दुसरे को दिखाया जा रहा था की हमने आज १००० लोगो को खाना दिया हमने आज २००० लोगो को खाना दिया I एनसीआर खबर सभी लोगो से गुजारिश करता है की कराया वो समाज सेवा करें लेकिन लोगो की बेबसी का तमाशा ना बनाए I आज खाना मांगने वाले बहुत लोग सिर्फ कोरोना जैसी बीमारी के चलते बेबस है उनका सम्मान बनाए रखे