शनिवार को सपा कार्यालय में अखिलेश यादव की मौजदूगी में बरेली से पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, पूर्व मेयर बरेली सुप्रीया ऐरन, पूर्व विधायक राजा महावीर सिंह की पत्नी रीता सिंह ने सपा में शामिल हुए। पार्टी ने सुप्रिया ऐरन को बरेली कैंट सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। लखनऊ स्थित सपा कार्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें सपा की सदस्यता दिलाई।इस मौके पर सपा नेता राम गोपाल यादव ने एलान किया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी में सुप्रिया ऐरन का स्वागत है. वो कोई बाहर से पार्टी में नहीं आई हैं वो पहले सपा में ही थीं. यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. जनता समाजवादी पार्टी की तरफ देख रही है,अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार जनता की खुशहाली के लिए काम करेगी। 300 यूनिट फ्री बिजली मिलने से जनता को महंगाई से राहत मिलेगी। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल सके हैं।