बीते 24 घंटों के अंदर 25 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में संक्रमित होने वाले मरीजों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत खोड़ा में 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार आज हुए संक्रमित लोगो में इंदिरापुरम की शिप्रा सिटी और डासना गेट में एक ही परिवार के तीन-तीन सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। लोनी में चार लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके अतिरिक्त संजय नगर, भोपुरा, घूकना और वैशाली सेक्टर-1 से एक-एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इनमें से दो लोगों को किडनी संबंधी बीमारी होने पर दिल्ली रेफर किया गया है और बाकी को ईएसआई अस्पताल राजेंद्र नगर में भर्ती कराया है। विभाग की तरफ से 24 मामलों की पुष्टि हुई है।
खोड़ा में एक ही परिवार के पांच सदस्यों को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है ।इस तरह से खोड़ा में अब तक कुल मरीजों की संख्या 26 के पार पहुंच गई है।