युवा सम्मेलन में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त दिवेदी ने किया 350 सीट जीतने का दावा

नोएडा में भाजपा युवा मोर्चा ने युवा सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी रहे । कार्यक्रम का संचालन नोएडा महानगर जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव ने किया । मुख्य अथिति के रूप में प्रांशु ने योगी सरकार की उपलब्धियों को सभी युवाओं के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा अब की बार 350 पार करेंगी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अंजलि चौहान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सुदृढ़ कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित हैं और सम्पूर्ण प्रदेश में चौतरफा विकास हो रहा है।
कार्यसमिति को संबोधित करते हुए सांसद महेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं को नरेंद्र मोदी एवम योगी आदित्यनाथ की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने का आग्रह किया एवं सशक्त राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने का आवाहन किया तथा आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को 350 से अधिक सीटों से विजयी बनाने का संकल्प दिलाया