दिल्ली में शुक्रवार को विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से बात की और दिल्ली में चल रही बाजारों को बंद करने की चर्चाओं के बीच अपनी बात रखी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट कहा कि दिल्ली सरकार किसी भी बाजार को बंद नहीं करना चाहती उन्होंने मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से अपील की कि वह सुनिश्चित करें कि बाजार में कोई भी बिना मास्क मिले तो उसे खुद निशुल्क मास्क उपलब्ध कराएं
इसी बीच दिल्ली में कोरोना की हालत अभी भी काबू से बाहर है दिल्ली में श्मशान घाट के बाहर मृतकों के अंतिम संस्कार लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं ।बीते 24 घंटों में 100 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं और 6000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है
सोशल मीडिया पर भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली में काम ना करने और मेंनस्ट्रीम मीडिया के चैनलों पर लगातार विज्ञापन देने को लेकर आलोचना जारी है। लोगों का स्पष्ट कहना है सरकार को विज्ञापनों पर खर्च करने वाला पैसा कोरोना के रोकथाम में खर्च करना चाहिए
आपको बता दें कि दिवाली पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा किए गए सार्वजनिक पूजन के लाइव प्रसारण के लिए किए गए खर्च को लेकर तमाम विवाद सामने आ रहे हैं लोगों के आरोप हैं कि दिल्ली सरकार ने इस प्रायोजित विज्ञापन को सभी चैनलों पर लाइव दिखाया जिसके लिए भारी धनराशि खर्च की गई।