इको विलेज 1 में 8वी मंजिल से गिरकर महिला ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज बंद सोसाइटी में सोमवार की सुबह एक महिला आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली । जबकि महिला के मायके वालों ने उसकी हत्या के आरोप लगाया है । पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजकर जांच शुरू कर दी है
पुलिस को पति ने बताया कि वो दिल्ली जाने की जिद कर रही है जिसके बाद विवाद हुआ और उसने आत्महत्या कर ली । पुलिस के अनुसार मायके पक्ष की शिकायत के आधार पर शिकायत की जाएगी ।
पुलिस के अनुसार इको विलेज 1 में रहने वाली करुणा का विवाह 2 वर्ष पहले देवीशरण से हुआ था वही करुणा की मां ने आरोप लगाते हुए बताया कि देवशरण कुछ समय से करुणा को एक दहेज में एक कार देने की मांग कर रहा था और करुणा को परेशान कर रहा था । ईसी बात को लेकर दिवाली पर महीने भर के लिए वो करुणा को अपने साथ भी ले गए थे । जिसके बाद इसके परिवार ने भरोसा दिला कर वापस बुलाया था । 2 दिसंबर को करुणा ने फोन कर के बताया था था कि ये लोग उसे मार देंगे ।