5 अगस्त को अयोध्यामें होने वाले श्री राम मंदिर के भूमिपूजन के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन सख्त हो गया है I 4 अगस्त से प्रधानमंत्री के आगमन के चलते अयोध्या को चारों तरफ से सील करने की तैयारी है। इसके लिए अयोध्या समेत फैजाबाद शहर में प्रवेश के सभी मार्गों पर पूर्व में किए इंतजामों की मॉनिटरिंग की जा रही है।
साथ ही अयोध्या जिले के पड़ोसी जनपद बस्ती, गोंडा, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, सुलतानपुर, अमेठी आदि में पूर्व में ही नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है। इनके नेतृत्व में इन जनपदों की पुलिस बार्डर पर कड़ी निगरानी रखेगी। वहीं जल मार्गों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए पीएसी, जल पुलिस की तैनाती की जा रही है।
बताया जा रहा है मुख्य कार्यक्रम की पूर्व संध्या से किसी को भी अयोध्या में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं लखनऊ के रास्ते सड़क से आने वाले वीवीआईपी को सहादतगंज से अयोध्या में प्रवेश देने की योजना बनाई जा रही है।
रास्तो से अतिक्रमण हटाया जा रहा
अयोध्या के मुख्य रास्तो से अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है I प्रदेश सरकार और प्रशासन इस मामले में बेहद सतर्कता बरत रहा है I मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ आज फिर अयोध्या के दौरे पर जा सकते है