एनसीआर खबर डेस्क I पटना के राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा अपने बयान एक बार फिर से चर्चा में है I राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने अपने ट्वीट में पुलवामा हमले के बाद दावा किया और कहा कि मुझे अभी एक युवा राजनेता का देर रात में फोन आया जो महागठबंधन के प्रभावी नेता हैं और एक महत्वपूर्ण राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं I उन्होंने तपाक से कहा कि चाचा जी मोदी जी को कहें कि पाकिस्तान को ठोंक दें I यही मौका है I पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए I यह है देश का तेवर I
मुझे अभी एक युवा राजनेता का देर रात में फोन आया जो महागठबंधन के प्रभावी नेता हैं और एक महत्वपूर्ण राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं I उन्होंने तपाक से कहा कि चाचा जी मोदी जी को कहें कि पाकिस्तान को ठोंक दें I यही मौका है I पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए I यह है देश का तेवर I
— RK Sinha (@RKSinhaBJP) February 15, 2019
इसके बाद लोगो ने अपने सवालशुरू किये और कयास लगाने शुरू क्या महागठबंधन के नेता और उत्तर पदेश में पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने आर के सिन्हा को फ़ोन करके कहा है
एक यूजर ने ट्वीट करके कहा
I think akhilesh
— Kaushal mishra (@Kaushal98799408) February 15, 2019
बता दें की कल ही आर के सिन्हा ये भी घोषणा कर चुके है की वो हर शहीद के परिवार को ५ -५ लाख की मदद भी करेंगे
आपकी सहृदयता के लिए बिहार की जनता आभारी रहेगी राकेश भाई! मैं भी सदा की भॉंति प्रत्येक शहीद के परिवार को( विधवा या पिता) को पॉच- पॉंच लाख की आर्थिक सहायता दूँगा। https://t.co/tX0j0QAsrw
— RK Sinha (@RKSinhaBJP) February 16, 2019