वर्तमान भाजपा सरकार किसान विरोधी है : जगदीश शर्मा

पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री जगदीश शर्मा जो कि 6 दिसंबर को समाजवादी पार्टी की नीतियों वह सिद्धांतों से प्रभावित होकर सपा कार्यालय लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के सानिध्य में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए, उन्होंने एक प्रेस वार्ता कर वर्तमान भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी है आज 81 गांव के किसान लगभग 4 महीने से नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन वर्तमान सरकार उनका कोई सुध लेने के लिए तैयार नहीं है किसान द्वारा आमरण अनशन भी किया जा रहा है जिसमें लगभग 30 किसानों का तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भी भर्ती करना पड़ा लेकिन अस्पताल में भी उनको कोई सुविधा नहीं मिल रही है, सरकार चाहे जितना भी दावा कर ले प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल निचले स्तर पर है कोरोना वायरस की तीसरी लहराने को तैयार है लेकिन सरकार की कोई तैयारी नहीं है,वर्तमान सरकार से जनता त्रस्त है और इस बार भारी बहुमत से समाजवादी पार्टी की सरकार प्रदेश में बनने जा रही है,