main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा वेस्ट

आजनारा ली गार्डन के दोहरे हत्या काण्ड से दहला ग्रेटर नोएडा वेस्ट, लोगो ने उठाए सुरक्षा ऑर प्रशासन पर सवाल

देर रात अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद एक बार फिर से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भय का माहौल बन गया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल 9:00 बजे अजनारा ली गार्डन के पास अज्ञात बदमाशों ने दो बिल्डरों को गोली मारकर मार दिया घायल कर दिया जिसके बाद पुलिस के द्वारा दोनों को भर्ती कराया गया और जहां दोनों की ही व्यक्ति हो गई

सोसाइटी भाजपा अध्यक्ष टीएस राणा के अनुसार इस दोहरे हत्याकांड के बाद सोसाइटी में भय का माहौल है उन्होंने कहा कि बिल्डर ने सिक्योरिटी के नाम पर कुछ हिस्सों में गार्ड अप्लाई किए हुए हैं लोगों से मेंटेनेंस तो लिया जा रहा है लेकिन स्थिति यह है कि अपराधी सरेआम हथियार लेकर घूमते हैं

भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया ने भी निवासियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं उन्होंने लिखा कि क्या हजारों निवासियों की जान सस्ती है

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने भी प्रशासन पर सवाल उठाये है उन्होंने कहा कि यह घटना सोसाइटियों में सुरक्षा व्यवस्था व पुलिस का कितना भय है बदमाशों पर यह दर्शाता है, रोज एक बड़ी बारदात शहर में हो रही है, अब सोसाइटियों में भी सुरक्षित नही है @alok24 जी @noidapolice पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की जरूरत है

असल में कमिश्नरेट बनने के बाद लोगों की उम्मीद है यहां पर क्राइम के कम होने की थी लेकिन लगातार गौतम बुध नगर में क्राइम बढ़ रहा है बीते दिनों सेक्टर 62 में रात को एक लड़के से क्रेटा कार छीन ली थी और उस पर हमला कर दिया था इसके बाद दो दिन बाद उसकी मृत्यु हो गई उस मामले में भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है I ऐसे ही नॉएडा के अन्तरिक्ष अपार्टमेन्ट से बीते ३ दिनों से एक व्यक्ति लापता है I उनकी पत्नी लगातार उसके लिए गुहार लगा रही है लेकिन पुलिस के हाथ खाली है ऐसे में अब सोसाइटी के अंदर आकर हुए इस दोहरे हत्याकां के बाद एक बार फिर से लोगो में भय उत्पन्न हो रहा है

कमिश्नरेट बन्ने के बाद भी पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है तो लोगो का पुलिस और प्रशासन दोनों से विश्वाश भी समाप्त हो रहा है गौरव चंदेल हत्याकांड में भी नॉएडा पुलिस दावे ही करती रह गयी थी और वो मुंबई से क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़ा गया है I एनसीआर खबर इस मामले को लेकर डी सी पी सेंट्रल के नम्बर पर काल करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो सका

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button