देर रात अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद एक बार फिर से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भय का माहौल बन गया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल 9:00 बजे अजनारा ली गार्डन के पास अज्ञात बदमाशों ने दो बिल्डरों को गोली मारकर मार दिया घायल कर दिया जिसके बाद पुलिस के द्वारा दोनों को भर्ती कराया गया और जहां दोनों की ही व्यक्ति हो गई
सोसाइटी भाजपा अध्यक्ष टीएस राणा के अनुसार इस दोहरे हत्याकांड के बाद सोसाइटी में भय का माहौल है उन्होंने कहा कि बिल्डर ने सिक्योरिटी के नाम पर कुछ हिस्सों में गार्ड अप्लाई किए हुए हैं लोगों से मेंटेनेंस तो लिया जा रहा है लेकिन स्थिति यह है कि अपराधी सरेआम हथियार लेकर घूमते हैं
बिल्कुल सही है अध्यक्ष महोदय जी, residents से maintenance to बसूला जा रहा है परन्तु सिक्योरटी नाम की कोई चीज़ नहीं है। अपराधी सरेआम हथियार लेकर घूम रहे हैं। जिस सोसाइटी के अन्दर २ मर्डर हो जाएं आप सोच सकते हैं वहां की सिक्योरटी कैसी होगी। प्रशासन भी सोया लग रहा है।
— T.S. Rana (@TSRana84969764) September 8, 2020
भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया ने भी निवासियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं उन्होंने लिखा कि क्या हजारों निवासियों की जान सस्ती है
अजनारा ली गार्डन सोसायटी में बदमाश बंदूक ले कर घुस गए, उस गेट पर न सिक्योरिटी न ही सीसीटीवी कैमरा हैं।
— रवि भदौरिया (@ravibhadoria) September 8, 2020
क्या बिल्डर, मेंटेनेंस रहने वाले हजारों निवासियों की जान की कीमत सस्ती आंक रहे हैं? पुलिस क्या कर रही थी? बदमाश बंदूक लेकर सड़कों पर घूम रहे हैं।@Uppolice @noidapolice
जो भी हुआ है बिल्डर की लापरवाही की वजह से हुआ है।
— C.M.Sharma (@Cmsharma2016) September 8, 2020
ऐसी हालत मैं पोजेसन दिया है जहाँ ना ही कोई डएव्लॉपमेंट हुआ है और ना है ही ऑथोरिटी से OC मिला है।
1200 फैमिली का जीवन रिस्क पर है, अगर अभी संज्ञान नही लिया तो आगे बहुत दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता है।@OfficialGNIDA @noidapolice
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने भी प्रशासन पर सवाल उठाये है उन्होंने कहा कि यह घटना सोसाइटियों में सुरक्षा व्यवस्था व पुलिस का कितना भय है बदमाशों पर यह दर्शाता है, रोज एक बड़ी बारदात शहर में हो रही है, अब सोसाइटियों में भी सुरक्षित नही है @alok24 जी @noidapolice पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की जरूरत है
असल में कमिश्नरेट बनने के बाद लोगों की उम्मीद है यहां पर क्राइम के कम होने की थी लेकिन लगातार गौतम बुध नगर में क्राइम बढ़ रहा है बीते दिनों सेक्टर 62 में रात को एक लड़के से क्रेटा कार छीन ली थी और उस पर हमला कर दिया था इसके बाद दो दिन बाद उसकी मृत्यु हो गई उस मामले में भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है I ऐसे ही नॉएडा के अन्तरिक्ष अपार्टमेन्ट से बीते ३ दिनों से एक व्यक्ति लापता है I उनकी पत्नी लगातार उसके लिए गुहार लगा रही है लेकिन पुलिस के हाथ खाली है ऐसे में अब सोसाइटी के अंदर आकर हुए इस दोहरे हत्याकां के बाद एक बार फिर से लोगो में भय उत्पन्न हो रहा है
कमिश्नरेट बन्ने के बाद भी पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है तो लोगो का पुलिस और प्रशासन दोनों से विश्वाश भी समाप्त हो रहा है गौरव चंदेल हत्याकांड में भी नॉएडा पुलिस दावे ही करती रह गयी थी और वो मुंबई से क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़ा गया है I एनसीआर खबर इस मामले को लेकर डी सी पी सेंट्रल के नम्बर पर काल करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो सका