
प्रेस विज्ञप्ति । इंस्टीटूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की नोएडा शाखा द्वारा रविवार को लेबर कोड पर संगोष्ठी आयोजित की गयी , इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि एवम वक्ता मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) ओमकार शर्मा, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त नोएडासुशांत कंडवाल एवं डॉ एम के पांडेय रहे एवं वक्ता के रूप में प्रतिभागियों का ज्ञानार्धन किया।
ओमकार शर्मा ने श्रम कानूनों की बारीकियों के बारे में सभी को अवगत कराया , उनकी प्रस्तुति के बाद सभी प्रतिभागियों उनके अद्धभुत उदबोधन के लिए खड़े होकर उनका अभिवादन किया।

नोएडा शाखा के सचिव प्रवीण भारद्वाज ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के श्रममेव जयते के मंत्र को साकार करते हुए यह लेबर कोड (श्रम संहिता) देश मे श्रम सुधार में क्रांति लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
अंत मे नोएडा शाखा अध्यक्ष रूबी मिश्रा, सचिव प्रवीण भारद्वाज, उपाध्यक्ष, पवन दीक्षित , उप सचिव श्री राजीव रंजन, कोषाध्यक्ष राहुल अत्रि ,उप कोषाध्यक्ष, के एन पांडेय एवं वरिष्ठ सदस्य एम सी भारद्वाज द्वारा सभी को धन्यवाद किया गया।