कमिश्नरेट पुलिस द्वारा दृष्टिगत आपसी विवाद/घरेलू विवाद के मामलों में पुलिस और शारदा यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञो की सहभागिता से प्रभावी मध्यस्था उपलब्ध कराने हेतु एक फैमिली डिस्प्यूट रिसोल्यूशन (FDR) की स्थापना की गई है। यह थाना नाॅलेज पार्क मे स्थित है।
इस सेंटर का आज वर्चुअल उद्धघाटन सेक्टर 108 से पुलिस आयुक्त आलोक सिंह द्वारा अपनी समस्त टीम की उपस्थिति में किया गया। उन्होंने कहा गौतमबुद्धनगर में पारिवारिक और सामाजिक आधारों और मूल्यों के बदलते परिवेश में आपसी विवाद/घरेलू विवाद, परिवार में दंपतियो के बीच तेजी से बढ रहा है, जो कि अक्सर आपराधिक मामलो में परिवर्तित हो जाता है। इससे प्रत्येक वर्ष हजारों परिवार टूटते हैं। उससे हमारे समाज को कमजोर व पीछे ले जाता है। इससे आपराधिक न्याय प्रणाली पर बोझ बढता है।
इस उद्धघाटन समारोह मे लगभग 100 लोगो ने आनलाइन प्रतिभाग लिया जिसमे शारदा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर पीके गुप्ता व उनके संस्थान के अन्य सदस्य एवं पुलिस के साथ काम करने वाले एनजीओ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।