main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा
दादरी जनसेवा केंद्र पर विधायक तेजपाल नागर के जाली हस्ताक्षर से आधार कार्ड बनाने वाले दो आरोपी गिरफतार
गौतम बुद्ध नगर जिले के दादरी विधायक तेजपाल नागर और दिल्ली के एक विधायक की फर्जी मुहर और पैड का इस्तेमाल कर आधार कार्ड बनाने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है लोगो के अनुसार आधार कार्ड बनाने के एवज में पैसा वसूलते थे। पुलिस के अनुसार विधायक तेजपाल नागर के पुत्र दीपक नागर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पिता के नाम पर कुछ लोग जन सेवा केंद्र में फर्जी मोहर का इस्तेमाल कर रहे हैं
सूचना के बाद पुलिस ने दादरी के जन सेवा केंद्र पर दबिश दी जहां पर नई आबादी निवासी शोएब मलिक और सरफराज को विधायक तेजपाल नागर के नाम वाली फर्जी मुहर के साथ गिरफ्तार किया गया जालसाज ने दिल्ली के विधायक की नाम की भी मोहर और लेटर पैड बना रखे थे । थाना दादरी पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाहा शुरू कर दी है।