कोरोना पीड़ितो की सहायता के अलावा भाजपा के संगठन विस्तार की योजनाओं पर लगातार मंथन और बैठक जारी है । इसी क्रम में एक वीडियो बैठक हुई जिसमें मंडल अध्यक्ष के साथ मंडल के दोनों महामंत्री, पाँच उपाध्यक्ष, चार मंत्री, कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी, सह प्रभारी, आईटी संयोजक, सहसंयोजक उपस्थित थे।
बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन विस्तार की जिम्मेदारी- महामंत्री जीतू जी, उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, देवराज नागर और कोषाध्यक्ष सुमित बैसोया को दी गई। सोसायटी की टीम बनाये जाने के कार्य पर जिम्मेदारी- महामंत्री आदित्य भटनागर, उपाध्यक्ष दिनेश बेनीवाल, मुकेश चौहान, मंत्री अश्वनी पटेल को दी गई।महिला कार्यकर्ताओं हेतु जिम्मेदारी- मंत्री शिखा शर्मा और मिथलेश पटेल को दी गई।
कुलेसरा की विशेष जिम्मेदारी महामंत्री जीतू के साथ उपाध्यक्ष दीपक कुशवाह और मंत्री केशवराज को दी गई ।शहरी क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने और नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने की कवायद में मंडल अध्यक्ष के साथ मीडिया प्रभारी आशीष दुबे, सह प्रभारी सौरभ शर्मा, आईटी संयोजक विवेक सिंह, सहसंयोजक रंजू रवि विशेष योगदान देंगे।
ग्रामीण क्षेत्र में उपाध्यक्ष प्रवीण भाटी मंत्री नरेश पायला और ललित भाटी भी अपना योगदान देंगे मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है हम सभी मिलकर संगठन को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे