
इंडियन सोसाइटी ऑफ़ एनेस्थेसियोलॉजिस्ट (ISA) की नोएडा शाखा का आरंभ आज नोएडा में आयोजित कार्यक्रम के साथ मेट्रो हॉस्पिटल(Metro Hospital) में हुआ जिसमें संस्था की नयी कार्यसमिति ने गोपनीयता एवं ईमानदारी से करए करने की शपथ ली। जिसमे मेट्रो अस्पताल के उप निदेशक, एनेस्थिसियोलॉजी एंड क्लिनिकल केयर के विभागाध्यक्ष डा कपिल सिंघल को अध्यक्ष चुना गया । इसके साथ ही डॉ. पीयूष चौधरी को उपाध्यक्ष, डॉ. मुकुल कुमार जैन को सचिव तथा डॉ. समीर टी. बोलिया को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
नोएडा कोविड अस्पताल सेक्टर 39 और जिला संयुक्त अस्पताल सेक्टर 30 नोएडा की सीनियर कंसल्टेंट एनेस्थीसिया एंड क्रिटिकल केयर हेड, डॉ. तृतीया कुमार सक्सेना को समन्वयक, डॉ. नाज़िया नज़ीरो, डॉ. एस. एल बख्शी और डॉ राहुल सिंह को कार्यकारी सदस्य बनाया गया है।
इंडियन सोसाइटी ऑफ़ एनेस्थेसियोलॉजिस्ट (आईएसए) एक गैर-लाभकारी संगठन है जो 30 दिसंबर 1947 से वैज्ञानिक विचारों के आदान-प्रदान और प्रसार के उद्देश्य से स्थापित है|सोसाइटी ने सर्जिकल-ऑब्स्टेट्रिक सोसाइटी ऑफ इंडिया के साथ संयुक्त संगठन के रूप में शुरुआत की थी । संस्था के पथ प्रदर्शक एवम प्रथम अध्यक्ष डॉ. एम.एन. देसाई डॉ. बी.एन. सरकार सचिव और डॉ. जी.एस. तलवलकर कोषाध्यक्ष थे ।
आईएसए विश्व स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए विकसित हुआ है। 1956 में ISA वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ सोसाइटीज में एक संस्थापक सदस्य के रूप में शामिल हो गया था । आईएसए हर साल और भी बड़ा हो रहा है और आज, ISA की पूरे भारत में शाखाएँ हैं जो 6 क्षेत्रों में विभाजित हैं।
पहला ISA स्वतंत्र वार्षिक सम्मेलन 1965 में हैदराबाद में आयोजित किया गया था। 2021 वर्ष में ISA ने एक रिकॉर्ड सदस्यता अभियान देखा और हमने अपने ISA परिवार में इससे अधिक सदस्यों का स्वागत पहले कभी नहीं किया।
शोधकर्ताओं को प्रेरित करने के लिए और चिकित्सकों को क्लिनिकल केस सीरीज़ को तुरंत साझा करने के लिए, दो नए क्षेत्रीय जर्नल और एक ऑनलाइन जर्नल शुरू करने की योजना है । क्लिनिकल डेटा और महत्वपूर्ण घटनाओं को रिकॉर्ड करने में मदद के लिए इनबिल्ट सॉफ्टवेयर के साथ एक नया आईएसए ऐप पेश किया जाएगा।
डा कपिल सिंघल ने एनसीआर खबर को बताया कि वर्षों की कड़ी मेहनत, समर्पण और लगातार प्रयास के बाद आखिरकार हमारे पास नोएडा में आईएसए की हमारी नई शाखा है। हम इस वृद्धि और प्रगति को जारी रखना चाहते हैं और आईएसए नोएडा इस यात्रा के अगले चरण को परिभाषित करता है।