दिल्ली दंगो की दहशत में है , यमुना पार , मौजपुर , जाफराबाद , करावल नगर जैसे नाम देश में सबकी जुबान पर है I २ दिन से लगातार हिंसा की खबरे आ रही है I दिल्ली के अंदर ह्जालत इस कदर ख़राब है की लोग अब सर्कार से कर्फ्यू लगाने की मांग कर रहे है I
कबीर नगर में सबसे ज्यादा पत्थरबाजी का मंजर देखने को मिल रहा है, वहीं कबीर नगर स्थित श्मशान घाट पर मौलाना और पुजारी मिलकर सभी से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। समाजसेवी विजय सक्सेना ने बताया कि दोनों ही ओर शांति चाहने वाले लोग हैं, जो वर्तमान हालात से घबराए हुए हैं। वह घरों में डरे सहमे बैठे हैं लेकिन बुजुर्ग कोशिश कर रहे हैं कि इससे ज्यादा हालात खराब होने से पहले कोई रास्ता निकालकर शांति बहाल की जाए। हालांकि दोनों ही गुटों में युवाओं को रोक पाना मुश्किल हो रहा है। सबसे बड़ी बात उनको लग रही है कि प्रशासन सख्ती क्यों नहीं बरत रहा, इसी बात का नतीजा है कि हालात बिगड़ते जा रहे हैं और पूरे नॉर्थ ईस्ट दिल्ली क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
मौजपुर में जहां पर CAA के समर्थक जुटे हैं, वहां पर सोमवार शाम फिर सभी को तिलक लगाकर भजन गाते हुए देखा गया। उनका यह कहना था कि जब तक दिल्ली की सड़कों से विरोधियों को नहीं उठाया जाता, तब तक वह भी नहीं उठेंगे। वहीं जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क का एक हिस्सा बंद किए CAA विरोधियों को स्थानीय निवासी चाय और पापे बांटते देखे गए।