गौतमबुद्धनगर पुलिस बल ने पुलिस लाईन में किया बलवा मॉक ड्रिल व दंगा निरोधक उपकरणों का अभ्यास

नोएडा कमिश्नरेट में कानून व्यवस्था को साहिब्रखने के लिए पुलिस लाईन में पुलिस बल द्वारा बलवा मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान गौतमबुद्ध नगर के सभी थानों से आए पुलिसकर्मियों व पुलिस लाइन के फोर्स द्वारा दंगा निरोधक उपकरणों व बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया।
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय/लाइन्स मिनाक्षी कात्यायन व अपर पुलिस उपायुक्त लाइन्स द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को टियर गैस, एंटीराइट गन व अन्य दंगा निरोधक उपकरणों का अभ्यास कराया गया साथ ही उन्हें हर तरह की परिस्थिति का सामना करने हेतु तैयार किया गया।
दंगे के दौरान घायल पुलिसकर्मी या आम जनता के लोगों तक मदद पहुंचाने एवं उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाकर प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने का भी अभ्यास वहां मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा किया गया। अभ्यास से पूर्व बलवा ड्रिल की सभी पार्टियों के कर्तव्यों पर संक्षिप्त जानकारी दी गई।
मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस उपायुक्त हेडक्वार्टर/लाइन मिनाक्षी कात्यायन,अपर पुलिस उपायुक्त क्राइम/लाइन इलामरान, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन- प्रथम/द्वितीय, लगभग 200 पुलिसकर्मी, 08 शस्त्र पुलिस बल के उपनिरीक्षक व अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।