गाजियाबाद जिले में कोरोना संक्रमण से ग्रस्त मरीज की मौत का पहला मामला सामने आया है, यह जिले में कोरोना से मौत का पहला आधिकारिक मामला है। जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के प्रताप विहार निवासी महिला ने 29 तारीख को कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था जो पॉजिटिव आया है।
बृहस्पतिवार शाम महिला को हाई शुगर, बीपी व क्रोनिक शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया । बेहोशी की हालत में महिला को अस्पताल लाया गया । जिसके बाद कुछ देर वेंटिलेटर पर रहने के बाद महिला की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने महिला के परिवार और उसके संपर्कों की लिस्ट बनानी शुरू कर दी है। देर रात तक इन्हें क्वारंटाइन कराने और इनका सैंपल लेने की प्रक्रिया जारी है
जिले में कल तीन और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें एक महिला पार्षद है वहीं दो अन्य लोग भी कोरोना से पीड़ित मिले हैं। इनमें एक खोड़ा में इंदिरापुरम निवासी पार्षद और एक युवक है। वहीं एक गढ़ी गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर है इसमें भी कोरोना का संक्रमण मिला है। इनकी रिपोर्ट देरी से मिलने के कारण विभाग ने पुष्टि गुरुवार को की है।