खुशखबरी : दिसंबर तक शुरू हो सकता है फिल्म सिटी का निर्माण
लखनऊ डेस्क। योगी आदित्यनाथ सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट इंटरनेशनल फिल्म सिटी के इस साल के अंत यानी दिसंबर तक निर्माण शुरू होने की संभावना हैं। परियोजना के लिए यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से फाइनल डीपीआर 8 जून को सीएम योगी को सौंपी जाएगी।
इसके बाद निर्धारित होगा कि ये विश्वस्तरीय परियोजना किस रूप में और किस तरह बनेगी और साथ ही इसके वित्तीय प्रबंधन का मॉडल भी तय होगा। इसके बाद ग्लोबल टेंडर के जरिए डेवलपर चयन का काम होगा।दिसंबर तक इसका शिलान्यास करा कर प्रथम चरण का निर्माण शुरू हो सकता है। प्राधिकरण के पास पहले से ही 1000 एकड़ जमीन ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 21 में है। बताया जा रहा है फिल्म सिटी सरकार व निजी डवलपर मिल कर यानी पीपीपी मॉडल पर बनाएंगे। प्राधिकरण अपनी जमीन डवलपर को किन शर्तों पर नि:शुल्क देगा, यह भी तय होगा।
इस साल अमेरिका की कोल्डवेल बैंकर्स रिचर्ड एलिस (सीबीआरई) ने फिल्म सिटी की प्रारंभिक डीपीआर तैयार की थी। अब यही कंपनी फाइनल डीपीआर तैयार कर प्राधिकरण को देगी। फाइनल डीपीआर में इस बात का उल्लेख होगा किस वित्तीय माडल पर इसे बनाया जाए। इसके लिए फंड की व्यवस्था का फार्मूला क्या होगा?
फिल्म सिटी के प्रथम चरण, दूसरे चरण व तीसरे के निर्माण पर आने वाले खर्च का फाइनल ब्यौरा व निर्माण समय सीमा का विस्तृत ब्यौरा होगा। साथ ही और इसके संचालन, रखरखाव व फिल्म सिटी से आमदनी व रोजगार का हिसाब भी लगाया गया है।
फिल्म सिटी को पर्यटन स्थल की रूप में भी विकसित किया जाएगा जैसे हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी पर्यटकों के लिए पसंदीदा स्थल है।