आम आदमी पार्टी ने रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में बिजली कटौती को लेकर लालटेन जुलूस निकाला। इसी क्रम में गाजियाबाद जिला अध्यक्ष डॉ. सचिन शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जीटी रोड घंटाघर से बाबा साहब डॉ. बीआर अम्बेडकर पार्क नवयुग मार्किट तक लालटेन जुलूस निकाला गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अघोषित बिजली कटौती पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
जिलाध्यक्ष डॉ. सचिन शर्मा ने कहा, प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती हो रही है। जनता बिजली कटौती से त्राहिमाम कर रही है। पूरे प्रदेश में बिजली कटौती का संकट लोग झेल रहे हैं। गर्मी की वजह से अस्पतालों में लोग भर्ती हो रहे हैं और मौतें हो रही हैं। अकेले पूर्वांचल में सैकड़ों लोगों की मौतें हो चुकी हैं।
पार्टी की ओर से उन्होंने सरकार से मांग की प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति कराई जाये, जिससे इस भयंकर गर्मी से लोगों को निजात मिल सके और लोगों की मौतें न हों। गर्मी के कारण प्रदेश में जो मौतें हुई है, उन मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाये और बिजली विभाग में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाये।
प्रदर्शन में मोहित चौधरी, अधिवक्ता मनोज त्यागी, निमित यादव, शैलेश कुमार, जाकिर सैफी, अधिवक्ता अनिल हटैत, रहिसुद्दीन सैफी, अनवार सैफी, मुकेश प्रजापति, कमल मावी, इरफान एडवोकेट, गौरव निर्वाण, विजय कसाना, प्रशांत चौधरी, पंडित मुकुल गौतम, सबा इक़बाल, संतराज,आशीष कसाना,नवीन गुप्ता, गुंजन राघव, राधा यादव, पूनम रानी, सोनू, कौशल कुमार, अजय कुमार, वसीम इलाही आदि मौजूद रहे।