दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर बने बालाजी श्रीवास्तव

दिल्ली के मौजूदा पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव तीस जून को रिटायर हो रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनके उत्तराधिकारी के तौर पर सीनियर आईपीएस अफसर बालाजी श्रीवास्तव को राजधानी दिल्ली का नए पुलिस आयुक्त (पुलिस कमिश्नर) बनाया है ।

बालाजी बुधवार 1 जुलाई को नया पदभार भी संभाल लेंगे। एसएन श्रीवास्तव के उत्तराधिकारी बालाजी श्रीवास्तव 1988 बैच के पुलिस अधिकारी हैं, जो अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम यूटी (एजीएमयूटी) कैडर से संबंधित हैं।

बालाजी श्रीवास्तव की नियुक्ति मौजूदा समय में दिल्ली पुलिस में ही है। वह इस समय विशेष पुलिस आयुक्त (सतर्कता) हैं। बालाजी को लंबे समय यानी मार्च 2024 तक दिल्ली पुलिस में काम करने का अवसर मिलेगा। इनसे पहले अमूल्य पटनायक को लंबे समय तक काम करने का मौका मिला है।

मूलरूप से लखनऊ के मलिहाबाद के रहने वाले बालाजी श्रीवास्तव ने दिल्ली से ही उच्च शिक्षा प्राप्त की है। उन्होंने 1985 में सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र से स्नातक किया। 1987 में दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र से एमए व 2003 में एलएलबी किया।