ग्रेटर नोएडा अथार्टी ने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए ग्रेटर नोएडा में दो सेंटर बनाए इसमें से ग्रेटर नोएडा ईस्ट में मिहिर भोज पार्क और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौतम बुध बालक इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है।
इससे पहले अथॉरिटी ने हरिद्वार से 70 के गरीब सिलेंडर दो गाड़ियों में लोगों के लिए मंगवाए थे मगर उसमें संस्थाओं में श्रेय लेने की होड़ लग गई जिससे लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि वह मदद कर रहे हैं या नाम चमका रहे हैं
मिहिर भोज पार्क में नोडल अधिकारी श्योदान सिंह है जिनसे 9205691020 पर संपर्क किया जा सकता है तो Greater Noida West के गौतम बुध इंटर कालेज के नोडल अधिकारी सुभाष चंद्रा है जिनका नंबर 9599495568 है ।
नोएडा अथॉरिटी के प्रवक्ता के अनुसार दोनों ही केंद्रों पर चार चार काउंटर बनाए गए हैं जरूरतमंदों को अपना नाम पता मोबाइल नंबर का ब्योरा देना है लोगों को सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक और रविवार को 10:00 से 1:00 तक अपने सिलेंडर जमा करने होंगे इसके बाद 48 घंटे के अंदर उनको आपूर्ति की जाएगी अथॉरिटी ने बड़े सिलेंडर का रेट ₹500 तथा छोटे सिलेंडर का रेट ₹200 में तय किया
जिलाधिकारी द्वारा जारी सूचना के अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए आधार कार्ड की प्रति डॉक्टर द्वारा जारी पर्ची ऑक्सीजन लेवल की रिपोर्ट और पुराने टेस्ट की रिपोर्ट भी देनी होगी।