बिहार विधानसभा चुनाव का तीसरे और आखिरी चरण का मतदान आज खत्म हो गया है. अब 10 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे Iआपको बता दें कि बिहार में कुल 243 सीटों पर चुनाव हुआ है I लेकिन आज फाइनल नतीजों से पहले कई चैनलों और एजेंसियों ने एग्जिट पोल को जारी किए हैं जिसके अनुसार तेजस्वी ने नितीश कुमार -सुशील मोदी का समीकरण ध्वस्त कर दिए है I सभी टीवी चैनलों के सर्वे में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री के लिए पहली पसंद बताये गये है जबकि चिराग पासवान इस बार सिर्फ वोट कटुआ दिखाई दिए है अगर एग्जिट पोल के मुताबिक ही रिजल्ट आते हैं तो नीतीश कुमार बिहार की सत्ता से बाहर हो जाएंगे।
TV9 महा Exit Poll के मुताबिक NDA को 110-120, महागठबंधन को 115-125, अन्य को 13-18 सीटें मिल सकती हैं.
टाइम्स नाउ- सी वोटर के पोल के मुताबिक NDA को 116, महागठबंधन को 120, LJP को 1 और अन्य को 6 सीटें मिल सकती हैं
R भारत जन की बात के सर्वे के मुताबिक एनडीए को 91-117, महागठबंधन को 118-138, अन्य को 8-12 सीटें मिल सकती हैं I
TV9 महा Exit Poll के मुताबिक पार्टी वाइज बीजेपी- 70 से 75, आरजेडी- 90 से 95, जेडीयू- 35 से 40, कांग्रेस- 15 से 20, एलजेपी- 3 से 5, अन्य- 20 से 33 सीटें जीत सकते हैं
आपको बता दें बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर वोटिंग हुई थी. दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीटों पर और 7 नवंबर को 78 सीटों पर वोटिंग हुई थी. मालूम हो कि बिहार में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 122 है