main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्ट

Nefowa अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने दादरी विधायक के सामने प्रतियोगी होने से किया इंकार बोले मुझे वोट ना दें लोग, रविवार सुबह महासर्वे में विधायक तेजपाल नागर का जीतना तय!

एनसीआर खबर द्वारा सोशल मीडिया पर कराए गए महासर्वे में दादरी विधायक तेजपाल नागर से ज्यादा वोट पाने के बाद नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने विधायक के सामने किसी भी तरह के प्रतियोगी होने से इंकार किया है। अभिषेक ने देर रात जारी ट्वीट में लिखा एक पोल मे अनावश्यक रूप से मुझे मा. विधायक के समकक्ष एक प्रतियोगी की तरह पेश की गई. विधायक जी जनप्रतिनिधि हैं और हम उनका सम्मान करते,विनम्रता से आप से अपील करता हूं कृपया मुझे वोट ना दें मेरा राजनीति में जाने का कोई इरादा नहीं है

वहीं अभिषेक कुमार के इस तरीके से ट्विटर पर आकर मना करने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया ने भी ट्वीट किया और कहा कि लोग ऐसे ही मना करते हैं । जानकारी के अनुसार रवि भदोरिया सोशल मीडिया पर ग्रेनो वेस्ट में विधायक तेजपाल नागर के पक्ष में वोटिंग के लिए लग गए है

हालांकि अभिषेक कुमार का इस तरीके से राजनीति में ना आने की बात कहना उनके तमाम समर्थकों को निराश कर गया है । अभिषेक के इस तरह पीछे हटने के पीछे कई लोग कई तरह की बाते कर रहे है ।

कुछ लोग इसे नेफोवा की आंतरिक राजनीति मैं अभिषेक के दबाव में आने की बातें कह रहे हैं । माना जा रहा है कि Nefowa में कई लोग भाजपा समर्थक है और वो भाजपा के खिलाफ किसी भी हालत में नहीं जाना चाहते है हालांकि नेफोवा का लेफ्ट विंगर ग्रुप अभिषेक के समर्थन में है । इस पोल के स्टार्ट होने के साथ ही nefowa के कई राइट विंगर सदस्यों ने अभिषेक को वोट ना करने की अपील की थी उसके बावजूद जब अभिषेक को वोट मिलते गए तो शायद संगठन के अंदर इस बात को लेकर चर्चा हुई और उन पर इस पोल से पीछे हटने का दवाब बनाया गया है

जिसके बाद अभिषेक कुमार का एक ट्वीट आने की बात की जा रही है लोगो का कहना है कि ट्वीट में सिर्फ यह लिखा गया है कि उनको वोट ना करें लेकिन नेफोवा के लेफ्ट समर्थकों के चलते उन्होंने ये नही लिखा कि दादरी विधायक तेजपाल नागर के लिए वोट करें

ऐसे में संभावनाएं जताई जा रही है कि क्या Nefowa का और अभिषेक कुमार कल विधायक तेजपाल नागर के समर्थन में सर्वे में वोट करने की अपील करेंगे ताकि तेजपाल नागर इस सर्वे में जीत सकें ।

दिल के सच्चे अभिषेक संगठन और साथियों के लिए जल्द आ जाते है दवाब में

दरअसल अभिषेक को करीब से जानने वाले लोग जानते हैं कि अभिषेक कई बार संगठन और अपने लोगो के हित के लिए दबाव में आ जाते हैं एनसीआर खबर से एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद कहा कि उन्होंने कभी अपने साथियों पर एफआईआर नहीं होने दी है । गौरव चंदेल हत्याकांड के मामले में भी लगातार ऐसे ही परिवर्तन देखने को मिले थे जब एक रात पहले गौरव चंदेल के लिए किसान चौक प्रदर्शन की बात का संदेश डाला गया और सुबह प्रशासन के दबाव में अचानक से उस आंदोलन को समाप्त करने की संदेश से लोग परेशान हो गए थे हालांकि लोग उसके बाद भी नहीं रुके और हजारों की संख्या में वहां जमा हुए थे जिसके बाद प्रशासन के हाथ पर फूल गए थे खुद अभिषेक भी उस स्थिति में परेशान हो गए थे ।

बहराल अब बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया जोर लगाए या नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार खुद भाजपा विधायक तेजपाल नगर के समर्थन में वोट करने की अपील करें लेकिन इन दोनों ही बात लोगों पर असर का आकलन परसों रिजल्ट के बाद ही होगा और तभी यह पता लगेगा कि रवि भदोरिया सच में।विधायक तेजपाल नागर के लिए वोट जुटा पाएंगे या अभिषेक का इस तरीके से ट्वीट करना राजनीतिक स्टंट है या सच में वो राजनीति में नहीं आना चाहते है।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button