नोएडा में हाईटेक पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद भी अपराध में कोई कमी नहीं आ रही है I लगातार लूट की घटनाएं हो रही है I नॉएडा की गिरती कानून व्यवस्था पर आज आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह से मिलने पहुंचे लेकिन पुलिस आयुक्त ने डीसीपी (मुख्यालय) नितिन तिवारी से मिलकर बात रखने को कहा ।
आप के पदाधिकारियों ने डीसीपी नितिन तिवारी को ज्ञापन सौंपा व ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने मांग की कि सभी किसानों को जेल से रिहा किया जाय व किसानों पर लगाये गए सभी मुकदमे वापस लिए जाए क्योकि किसान लोकतान्त्रिक तारीके अपनी माँगों के लिये प्रदर्शन कर रहे थे किसानों के साथ किया गया व्यवहार लोकतांत्रिक नहीं है आम आदमी पार्टी इसकी निंदा करती है
आम आदमी पार्टी ने एक वर्ष से जिले में लागू धारा 144 को भी हटाने की माँग करते हुए कहा कि ऐहतियात के तौर पर धारा 144 का प्रयोग तर्कसंगत व कानून के हिसाब से अच्छा है लेकिन इसका लगातार साल भर जारी रहना जनता के संवैधानिक अधिकारों पर पाबंदी है
डीसीपी नितिन तिवारी ने बताया कि शीघ्र ही पुलिस प्रशासन निर्णय लेगा कि पूरे जिले में एक साथ धारा 144 लागू न करके अलग-अलग क्षेत्र के डीसीपी अपने क्षेत्रों में परिस्थितिवश व आवश्यकतानुसार धारा 144 लागू करें।
आज के प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन के साथ जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम,यूथविंग के जिलाध्यक्ष राहुल सेठ ,नोएडा विधानसभा अध्यक्ष मुकुल त्यागी,बलबीर सिंह व आर पी सिंह मौजूद रहे