
नोएडा पुलिस द्वारा कोविड -19 महामारी काल में ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर की कालाबाजारी कर बाजार मूल्य से अधिक मूल्य पर बेचने वाले 3 लोगो को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से कब्जे से 3 ऑक्सीजन काँन्सनट्रेटर व बिल बरामद किए है
#FamilyDay offer:
— Brahmam Digital : MakeYourBusinessDigitallyStrong (@BrahmamDigital) May 15, 2021
Website design @5999 only
WordPress CMS
Domain name and hosting free for 2 years.
Free Website submission on 100 Search Engine
Offer till Sunday 16 May 2021
Call 7011230466
@ashubhatnaagar #business #DigitalMarketing #DigitalTransformation #BrahmamDigital
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा कोविड -19 महामारी काल में अभियुक्तो द्वारा ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर को बाजार मूल्य से अधिक मूल्य पर बेचने वाले 03 अभियुक्तो 1. हितेश कालरा पुत्र रमेश चन्द्र निवासी बी 3/1402 क्लीयू काउंटी सेक्टर 121 फेस-तृतीय 2. अभिषेक जैन पुत्र जयचन्द जैन निवासी उपरोक्त 3. राहूल गुडवानी पुत्र देशराज गुडवानी निवासी ए 2/2802 क्लीयू काउंटी सेक्टर 121 फेस-तृतीय को सेक्टर 107 काउन्टी सोसायटी के पास से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 03 ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर व बिल बरामद अभियुक्तो ने बताया कि हम लोग ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर को सस्ते दामों में खरीदकर कोविड 19/ किसी बीमारी से संक्रमित व्यक्तियों को अधिक दामों में बेचने का काम करते हैं।
