main newsएनसीआरनोएडा

नोएडा पुलिस द्वारा कोविड -19 महामारी काल मे ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर की कालाबाजारी रहे तीन लोगो को पकड़ा

नोएडा पुलिस द्वारा कोविड -19 महामारी काल में ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर की कालाबाजारी कर बाजार मूल्य से अधिक मूल्य पर बेचने वाले 3 लोगो को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से कब्जे से 3 ऑक्सीजन काँन्सनट्रेटर व बिल बरामद किए है

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा कोविड -19 महामारी काल में अभियुक्तो द्वारा ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर को बाजार मूल्य से अधिक मूल्य पर बेचने वाले 03 अभियुक्तो 1. हितेश कालरा पुत्र रमेश चन्द्र निवासी बी 3/1402 क्लीयू काउंटी सेक्टर 121 फेस-तृतीय 2. अभिषेक जैन पुत्र जयचन्द जैन निवासी उपरोक्त 3. राहूल गुडवानी पुत्र देशराज गुडवानी निवासी ए 2/2802 क्लीयू काउंटी सेक्टर 121 फेस-तृतीय को सेक्टर 107 काउन्टी सोसायटी के पास से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 03 ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर व बिल बरामद अभियुक्तो ने बताया कि हम लोग ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर को सस्ते दामों में खरीदकर कोविड 19/ किसी बीमारी से संक्रमित व्यक्तियों को अधिक दामों में बेचने का काम करते हैं।

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button