नोएडा गाजियाबाद में हो रही वैक्सीन की कमी, कहीं वैक्सीन ना होने का बोर्ड लटका तो कहीं लोगो को लौटाया

कहने को सरकार लगातार दावे कर रही है कि कोरोना वैक्सीन की कहीं भी कमी नहीं है लेकिन उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख औद्योगिक शहर नोएडा और गाजियाबाद दोनों ही जगह लोगों को वैक्सीन ना होने के कारण लौटना पड़ रहा है

वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा के अनुसार नोएडा में ईएसआई अस्पताल में कल इस बात का बोर्ड लगाया गया कि वहां वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है जिसके बाद वह लोग जो वैक्सीन लगवाने पहुंचे थे उनको निराश होकर वापस लौटना पड़ा बताया गया कि सीएमओ के पास से वैक्सीन कम भेजी गई है ऐसा ही वाकया गाजियाबाद में भी हुआ है जहां कम मात्रा में वैक्सीन बची होने से वैक्सीन लगने का कार्यक्रम प्रभावित हुआ है
दरअसल वैक्सीन ना होने का सबसे बड़ा डर वैक्सीन की सेकंड डोज के लिए आए हुए लोगों में है । लोगों के लिए वैक्सीन ना होने से सेकंड होश ना लग पाने पर भय का माहौल है कि अभी वैक्सीन कब लगेगी
वही वैक्सीन को लेकर रजिस्ट्रेशन भी लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन रहा है लोग वैक्सीनेशन केंद्र पर अपने बेसिक फोन के साथ पहुंच रहे हैं लेकिन ऐसे लोगों के लिए वहां बैठे कर्मचारियों का एक ही जवाब है कि आप इसे जाकर करा कर लाइए गरीब आदमी जिसके पास स्मार्टफोन नहीं है वह रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं या उसके लिए क्या प्रोसेस है ऐसा कोई समाधान वैक्सीन केंद्रों पर नहीं है
वहीं बिसरख पीएचसी में वैक्सीन लगाने वाले और रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों के मास्क प्रॉपर तरीके से ना पहनने पर सवाल उठ रहे हैं जब कोरोना वायरस कहे जाने वाले यह लोग ही वह मास्क नहीं पहनेंगे तो जनता को सरकार किस तरीके से समझाएगी ।