कोरोना पर जागरूकता के लिए ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में ऐससिटी और ग्रेटर नॉएडा अथारटी द्वारा आयोजित कला परतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गये हैं ये प्रतियोगिता बीते दिनों 27 अप्रैल से 10 मई तक आयोजित की गयी। इसमे बच्चो को अपने घर पर ही कोरोना से बचाव के उपायों पर एक आर्ट पोस्टर बनाकर भेजना था। इस प्रतियोगिता में सोसाइटी के 50 बच्चो ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्ले से लेकर 10वी कक्षा तक के बच्चो के लिए तीन केटेगरी बनाई गई थी।
सोसाइटी के बच्चों ने एक से एक अच्छी कला इसमे बनाई और निर्णायक मंडल को रिजल्ट घोषित करने में काफी मस्साकत करनी पड़ी। आयोजकोके अनुसार पुरुस्कार वितरण कोरोना की स्थिति कुछ ठीक होने के बाद एक भव्य समारोह में किया जाएगा।
तीनो कटैगरी में विजेताओं के नाम इस प्रकार है:
Category -1 (upto 3rd standard):
1st – Ishita Agrawal, B-1408
2nd – Arya Agnihotri, F-2108
3rd – Mahashay Ojha, B-2211
Category -2 ( 4th to 7th standard):
1st – Priyansh Sharma, C-711
2nd – Yonik Saxena E-2107, Isha Srivastava E-212, Aadharika Singh G-1002
3rd – Arya Mukherjee J-2202, Kaira Singh E 1108, Shakshi Thakur J 2006
Category – 3 (8th to 10th standard):
1st – Anjali Gaur, F-1803
2nd – Ujjwal Saxena, F-2107
3rd – Avesh Khan, K-1302
इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के महाप्रबंधक श्री समाकांत जी ने कहा कि ऐस सिटी के बच्चों ने बहुत ही अच्छी आर्ट्स बनाई है, इतनी बड़ी संख्या में बच्चो ने भाग लिया यह बच्चो के बीच इस बीमारी से बचाव को लेकर जागरूकता को दिखाता है। साथ ने यह भी कहा कि वह बच्चो से बहुत प्यार करते है और इसी को लेकर परिणाम घोषित करने में उनको काफी दिक्कत हुई।
आयोजक टीम से नवनीत चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चो के बीच जागरूकता के साथ साथ बच्चो को एक रचनात्मक कार्य के लिए भी प्रोत्सहित करना था। इतनी बड़ी संख्या में भाग लेकर बच्चो ने यह सिद्ध भी कर दिया कि हम सब इस महामारी से निपटने के लिए तैयार है। इस पुरे आयोजन में , सनिवेश सिंह, विवेक सिंह, ओम चौधरी, सौरभ गुप्ता, हेम लोहानी, सुवेद पाला व आदेश ने सहयोग किया