हापुड़ में मेरठ रोड स्थित नेहरू नगर में सफाई का काम करके घर लौट रही बबीता नामक महिला पर पिटबुल कुत्ते ने आक्रमण कर दिया जिसके कारण महिला के पैर की उंगली टूट गई साथ ही जांग पैरों शरीर के अन्य 500 में गहरे जख्म भी आए हैं पूरी घटना में दर्दनाक बात ये रही कि कुत्ते के मालिक महिला को बचाने नहीं आए । बबिता ने कार्यवाही की मांग की है
जानकारी के अनुसार संजय विहार निवासी बबीता घरों में काम करती है, जब वह नेहरू नगर में घर में काम कर लौट रही थी तो एक घर से पिटबुल कुत्ते नहीं बाहर निकल कर उसका पांव पकड़ लिया काफी चिल्लाने पर भी मकान मालिक मौके पर नहीं आया और दूर से ही देखते रहे पैर की उंगली को कुत्ते ने बुरी तरह तोड़ दिया बार-बार काटने से बबीता बेहोश होकर नाली में गिर गई तब कुत्ता दूर हटा और उसके बाद मकान मालिक ने आकर उसे पकड़ा
नेहरूनगर में आए दिन लोगो को काटता है ये पिटबुल
कुत्तों को लेकर जहां देशभर में नियम बनाने की मांग की जा रही है वहीं पे डबल कुत्ते को पालने पर भी लोगों के शौक खत्म नहीं हो रहे हैं तमाम घटनाओं के बावजूद हापुड़ में कई लोगों ने पिटबुल कुत्तों को पाला हुआ है लोगों के अनुसार नेहरू नगर में आए दिन यह कुत्ता लोगों पर जो पड़ता है कुत्ता पालने के लिए नगर पालिका में पंजीकरण कराना जरूरी होता है लेकिन हापुर नगर पालिका में एक भी कुत्ते का पंजीकरण नहीं हुआ है ।