कोरोना ट्रेसिंग और ट्रेकिंग में लापरवाही : ग्रेनो वेस्ट के अरिहंत आर्डन में बीते 8 दिन में 30 कोरोना संक्रमित मगर सरकारी आंकड़ो में सिर्फ 2
गौतम बुध मगर में कोरोना को लेकर एक बार फिर से सरकारी आंकड़ो पर सवाल उठ रहे है I 6 अप्रैल को जारी कन्टेनमेंट जोन लिस्ट के आने के बाद अरिहंत आर्डन के लोगो ने वहां सिर्फ 2 ही कोरोना संक्रमित होने की जानकारी पर आश्चर्य जताया है I अरिहंत आर्डन के लोगो ने बताया की बीते 8 दिनों में लगभग 30 लोग कोरोना संक्रमित हुए है I
अरिहंत आर्डन के AOA पदाधिकारी कह रहे है की वो लगातार प्रशासन को जानकारी भेज रहे है लेकिन सरकारी लिस्ट में उनका अपडेट नहीं है , जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल तक लगभग 9 कोरोना संक्रमित थे जबकि 6 अप्रैल को 9 लोगो के और 7 अप्रैल को 12 लोगो के संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है I हालाँकि अरिहंत आर्डन में ही बीते दिनों एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मृत्यु हो गयी थी जिसमे बाद में पता चला की उनके परिवार ने उनके बारे में जानकारी प्रशासन को नहीं दी थी I

ऐसे में लोगो में जनता और प्रशासन के बीच हो रहे संवाद को लेकर सवाल उठ रहे है I लोगो का कहना है की अगर स्वास्थ्य विभाग इस तरह लापरवाही करेगा तो कैसे लोग कोरोना से लड़ाई लड़ पायेंगे I आंकड़ो में इतना अंतर होने से ये भी सवाल उठ रहा है कि क्या वाकई नॉएडा को लेकर आ रहे आंकड़े सही है या फिर शहर में कोरोना की स्थिति आंकड़ो से जयादा भयावह है I