जुलाई से स्कूल-कॉलेज खुलने की खबरों का गृह मंत्रालय ने किया खंडन, कहा-अभी फैसला नहीं हुआ

कोरोना महामारी को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के चलते लगभग तीन महीने से देश में सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। सोशल मीडिया में स्कूलों के फिर से खुलने को लेकर काफी अफवाह और फेक न्यूज फैलायी जा रही है। इन फेक न्यूज में कहा गया है कि सरकार ने जुलाई 2020 से स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है।

सोशल मीडिया और विभिन्न समाचार वेबसाइट्स पर फैलायी जा रही झूठी अफवाह की खबरों का सरकार ने खंडन किया है। भारत सरकार में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जीतेंद्र सिंह ने आज थोड़ी ही देर पहले जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने स्कूलों के खोलने के बारे में किसी भी प्रकार का निर्णय अभी नहीं लिया है। साथ ही, उन्होंने बताया कि पूरे देश में सभी शिक्षण संस्थानों को खोले जाने को लेकर अभी भी प्रतिबंध लागू है।

मीडिया में ऐसी खबरें आईं थी कि, वैश्विक महामारी कोविड-19 के लॉकडाउन के बाद जुलाई में स्कूल और कॉलेज खुल सकते हैं। हालांकि शिक्षण संस्थान खुलने पर प्राइमरी कक्षा तक के छात्रों के स्कूल आने पर रोक संभव है। शिक्षण संस्थानों को खोलने और दाखिला प्रवेश परीक्षा से लेकर बोर्ड परीक्षा से ठीक पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सेफ्टी गाइडलाइन तैयार कर ली हैं। इसमें स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी को लेकर अलग-अलग गाइडलाइन होगी।