1 दिन के इंतज़ार के बाद नॉएडा प्रशासन ने लॉक डाउन 4 के लिए आज गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। इसमें दुकानों के खोलने , कैब चलने , सामान्य परिवहन , साप्ताहिक बाजारों से सम्बिधित सभी बातें शामिल की गयी है I
गाइडलाइंस के अनुसार यात्री वाहन और बसों का अंतरराज्जीय आवागमन नहीं होगा I कैब चलेंगी लेकिन दिल्ली नोएडा में सफर अभी नहीं होगा। सभी तरह के स्कुल , कोचिंग सेंटर अभी बंद रहेंगे
कन्टेनमेंट जोन के बाहर सभी तरह के उद्योग चलेंगे।रेस्तरां, मिठाई की दुकानें खुलेंगी लेकिन उनसे सिर्फ होम डिलीवरी ही होगी वहां बैठ कर खाने की इजाजत नहीं होगी I प्रिंटिंग प्रेस और ड्राईक्लीनर खुलेंगे। रेहड़ी पटरी वाले दुकानें लगा पायेंगे I शहरी इलाके में कोई भी वीकली मार्केट नहीं लगेगी। बारातघर खुलेंगे, लेकिन शादी समारोह के लिए परमिशन लेनी होगी, 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो पाएंगे।
मार्केट में दुकानें खोलने को लेकर भी प्रशासन ने दिल्ली की तर्ज पर आधी दुकाने खोलने का निर्णय लिया है जो एक दिन के अंतराल पर खुलेंगी ऐसे में एक दिन 50 फीसदी और अगले दिन 50 फीसदी के आधार पर खुलेंगी। दुकानदारों को दुकानें इस तरह बंद करनी होंगी की सभी शाम 7 बजे से पहले सभी घर पहुंच जाएं।
नोएडा दिल्ली के बीच अभी आवागमन नहीं होगा, शासन से इस संबंध में दिशा निर्देश मांगे गए हैं।
कार में ड्राइवर के अलावा दो लोग, बाइक में सिर्फ एक। बाइक में पीछे महिला बैठ सकती हैं, लेकिन हेल्मेट अनिवार्य होगा। ऑटो में ड्राइवर के अलावा दो सवारी बैठ सकेंगी।
लोगो के घुमने के लिए पार्क सुबह 7 से 10 बजे और शाम को 4 से 7 बजे के बीच खुलेंगे। सभी का मास्क लगाना अनिवार्य है, मार्केट में बिना मास्क सामान नहीं दिया जाएगा। अंतिम संस्कार में भी 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे।