देश भर में कोरोना के कारण हाहकार मचा हुआ है उत्तर प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है । कल तक चुनावों पर होने देने की राय रखने वाले हाई कोर्ट के जज भी अब कह रहे है की जीवन बचेगा तब मनुष्य कुछ करेगा। इसलिए सरकार को लॉक डाउन लगाना चाइए
मगर ऐसा लगता है गौतम बुध नगर में चुनावों के नेताओं को कोरोना का कोई डर नही है ।पांचों वार्ड में चुनाव लड़ रहे नेताओ और भाजपा के सांसद विधायको और अन्य नेताओं की भीड़ तो यही बता रही है ।
भाजपा नेताओं का प्रचार में भीड़ लेकर चलना प्रशासन के उन तमाम दावों का भी उपहास उड़ाया रहा है जिसमे कहा गया था कि 5 लोगो के ज्यादा लोग प्रचार नहीं कर सकेंगे।
भाजपा कार्यकर्ता ने एनसीआर खबर को बताया कि उपर से सख्त आदेश है सभी कार्यकर्ताओं को प्रचार में जाना ही जाना है।ऐसे में आदमी अपनी जान जोखिम में डाल कर जा रहा है। हालत ये है कि गांवों के जिला पंचायत के चुनावो के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सोसायटी के नेता जा रहे है जबकि सबको पता है कि सोसाइटी में लगातार कोरो ना की स्थिति भयावह हो रही है । गौड़ सिटी, अरिहंत आर्डन, एस सिटी, चेरी काउंटी जैसे सोसाइटी में कोरो ना संक्रमित का आंकड़ा 100 तक पहुंचने वाला है । ऐसे में हालत कब भयावह हो जाएंगे कोई कुछ नही कह सकता है
जानकारी के अनुसार एक प्रत्याशी का खुद का घर ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट में है । ऐसे में उनके संपर्क के बहुत लोग यहां से गांव पहुंच रहे है उनके लिए ये प्रचार से जायदा पर्यटन हो गया है।
लेकिन प्रशासन की जिला पंचायत चुनाव में भीड़ को रोक ना पाने को जद्दोजहद जिले में बड़ा कोरो ना संक्रमण फैलने के संकेत दे रहा है ।