दिल्ली में कल सीएम् हाउस में हुए एक हादसे में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल समेत तमाम लोग बाल बाल बचे I जानकारी के अनुसार सिविल लाइन्स में केजरीवाल के घर की छत का एक हिस्सा भारी बारिश की वजह से गिर गया। अच्छी बात ये है कि इसमें किसी को कोई चोट नहीं लगी है। वैसे तो छत की मरम्मत हुई, लेकिन साथ ही बाथरूम की छत भी गिर पड़ी।
बताया जा रहा है जो छत गिरी है वह चैंबर अरविंद केजरीवाल का पर्सनल चैंबर था। अब तक सीएम का चैंबर वॉर रूम जैसा था, जहां पर अहम बैठकें होती थीं। घटना के बाद सीएम के घर का ही एक हिस्सा सीएम के चैंबर में बदल दिया गया है।
दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक़ ये घर 942 मे बनवाया गया था पिछले तीन सप्ताह में दिल्ली में भारी बारिश हुई है। और ये हादसा हुआ है I