बेंगलुरु के व्यापारी राम लिंगम को यौन उत्पीड़न में फंसा देने की धमकी के ऑडियो के वायरल होने के बाद मेनका गांधी के खिलाफ अब राष्ट्रवादी पत्रकार, human right activist और मानुषी संस्था की संस्थापक मधु पूर्णिमा किश्वर ने ममता मेनका गांधी के खिलाफ आरोप लगाए हैं
मधु ने मेनका गांधी के वायरल ऑडियो को रिट्वीट करते हुए कहा कि मैं यह तथ्य जानती हूं कि मेनका गांधी ने सतर्क एक्टिविस्ट के नाम पर असली गुंडों को हायर किया हुआ है वह लगातार मेनका गांधी की शह पर फेक केस में लोगों को फंसाते हैं उन को ब्लैकमेल करते हैं और उनसे पैसे की जबरन वसूली भी करते हैं । उसके एनिमल शेल्टर पूरी तरीके से दिखावा है वो बहुत बड़े अमाउंट का अनुदान एनिमल प्रोटेक्शन के नाम पर लेती है।
I know it for fact that Maneka Gandhi has hired real goons by way of vigilante activists
— Madhu Purnima Kishwar (@madhukishwar) January 7, 2021
They routinely inflict fake cases, blackmail people & extort money with full backing of Maneka
Her animal shelter-total sham
She took huge amounts of land grants in name of animal protection https://t.co/IGnZam7Zfo
मधु यहीं नहीं रुकी उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कई सालों तक मेनका और मैं एक दूसरे के संपर्क में थे मैंने उनको कई बार सावधान किया कि पीएफए स्टाफ और वॉलिंटियर्स लगातार मासूमों को ब्लैकमेल करते हैं लेकिन उन्होंने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया बल्कि वह लोगों की पिटाई में दर्शन आनंद लेती है। उनके लिए यह ज्यादा पैसा ऑर भूमि अनुदान पाने का लाभप्रद धंधा है
During years when Maneka & I were in regular touch I warned her several times that #PFA staff &volunteers were routinely blackmailing innocents.
— Madhu Purnima Kishwar (@madhukishwar) January 7, 2021
But she paid no heed
Infact takes delight in actually beating up people
This is lucrative धंधा for her
Gets big monetary &land grants https://t.co/mgjRDgpgwW
आपको बता दें कि 2 दिन पहले बेंगलुरु के एक बिजनेसमैन को मेनका गांधी ने फोन करके केस में फंसा देने की धमकी दी थी साथी उनके ऊपर तमाम आरोप लगाए थे जिसके बाद उस फोन कॉल का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लगातार मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल को लेकर सवाल उठाए जाने लगे उस रिकॉर्डिंग के अंदर यह भी सामने आया कि मेनका गांधी जिस व्यक्ति का नाम लेकर उस व्यक्ति को धमका रही थी वह गौ मांस तक खाता है और मेनका गांधी पशु अधिकारों की बातें कर रही थी जिसके बाद तमाम लोगों ने उनको इस बात के लिए सोशल मीडिया पर ट्रॉल किया