आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी माननीय संजय सिंह ग्रेटर नोएडा पहुंचकर गौतमबुद्ध नगर जिले के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ को संबोधित किया और अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जिले से ज्यादा से ज्यादा की संख्या में आम लोग 28 फरवरी को मेरठ में होने वाली किसान महापंचायत में दिल्ली के मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सुनने के लिए पहुंचे।.
सांसद संजय सिंह ने हिन्द समाज सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं 2019 में गौतमबुद्ध नगर लोकसभा प्रत्याशी रहे कमांडो अशोक को आम आदमी पार्टी में शामिल कराया।कमांडो अशोक आज अपने 300 से ज्यादा समर्थकों के आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल हुए।
बैठक को प्रदेश सह-प्रभारी नदीम अशरफ जायसी ने एवं प्रदेश सचिव व गौतमबुद्ध नगर जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव ने संबोधित किया इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शकील मालिक, महासचिव इमरान नम्बरदार,दीपक प्रतिहार, जिला महासचिव संजीव निगम,जिला कोषाध्यक्ष पंडित उमेश गौतम,ए के सिंह,दिलदार अंसारी डॉ बी पी सिंह सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे